MUSICAL INSTRUMENT(वाद्ययंत्) OF RAJASTHAN
Q1.कौनसा तत् वाद्य नहीं है ?
A.सतारा
b.रवाज़
c.जन्तर
d.चौतारा
ANS A.सतारा
Q2.मन्दिरों तथा राजाओं के महलों के बजाए जाने वाला वाद्य यंत्र है ?
A.ढोल
b.नौबत
c.नगाड़ा
d.ताशा
ANS b.नौबत
Q3.मुहर्रम के अवसर पर प्रयोग में लिया जाने वाला प्रसिद्ध वाद्ययंत्र कौन-सा है ?
A.नगाड़ा
b.ताशा
c.मादल
d.मंझीरा
ANS b.ताशा
Q4.घुरालियौ 'क्या है ?
A.एक नृत्य शैली
b.कालबेलियों का वाद्य यंत्र
c.आदिवासी भीलों का आभूषण
d.लोक नाट्य
ANS b.कालबेलियों का वाद्य यंत्र
Q5.राजस्थान के प्रसिद्ध पखावज वादक है ?
A.पं. रामनारायण
b.पं. पुरुषोत्तम दास
c.उस्ताद असदअली खां
d.उस्ताद हिदायत खां
ANS b.पं. पुरुषोत्तम दास
Q6.राजस्थान मूल के प्रख्यात शास्त्रीय वादक रामनारायण तथा सुल्तान खां का सम्बन्ध किस वाद्य यन्त्र से है ?
A.कमायचा
b.सितार
c.सारंगी
d.तबला
ANS c.सारंगी
Q7.रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
A.ढोलक
b.अलगोजा
c.पूंगी
d.इनमें से कोई नहीं
ANS b.अलगोजा
Q8.निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है ?
A.खड़ताल - सुषिर वाद्य
b.रबाब - तत् वाद्य
c.बाँकिया - घन वाद्य
d.डेरू - सुषिर वाद्य
ANS b.रबाब - तत् वाद्य
Q9.वाद्ययंत्र 'टामक' का संबंध ..... क्षेत्र से है ?
A.मेवात
b.मारवाड़
c.मेरवाड़ा
d.मेवाड़
ANS A.मेवात
Q10.कौनसा सुषिर वाद्य है ?
A.रावणहत्था
b.जंतर
c.सतारा
d.सूरमण्डल
ANS c.सतारा
Q11.राजस्थान का राज्य वाद्य है ?
A.इकतारा
b.अलगोजा
c.नौबत
d. ताशा
ANS b.अलगोजा
Q12.मुँह से बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है ?
A.इकतारा
b.अलगोजा
c.नौबत
d.ताशा
ANS b.अलगोजा
Q13.बाँकिया, सिंगी और टोटा लोकवाद्य किस परम्परा से सम्बद्ध है ?
A.तत् वाद्य
b.अवनद्ध वाद्य
c.घन वाद्य
d.सुषिर वाद्य
ANS d.सुषिर वाद्य
Q14.फड़ बाँचते समय पाबूजी के भोपों का वाद्ययंत्र है ?
A.मोरचंग
b.अलगोजा
c.खड़ताल
d.रावणहत्था
ANS d.रावणहत्था
Q15.अलवर जिले के जोगी जाति के लोग निम्न में से किस वाद्य को बजाते हैं ?
A.रबाज
b.भपंग
c.सारंगी
d.जन्तर
ANS b.भपंग