जनजाति OF RAJASTHAN SERIES -12
Q1.ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं ?
A.सांसी
b.मीणा
c.भील
d.गरासिया
ANS d.गरासिया
Q2.'कथोड़ी' जनजाति मुख्यतः किस जिले में पायी जाती है ?
A.डूंगरपुर में
b.बांसवाड़ा में
C.उदयपुर में
d.कोटा में
ANS c.उदयपुर में
Q3.भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता है ?
A.जामा
b.कछाबू
c.पोल्या
d.खोयतु
ANS d.खोयतु
Q4.सहरिया विकास कार्यक्रम मे लागु किया गया था ?
A.छबड़ा व किशनगंज
b.छबड़ा व अटरू
c.शाहबाद व किशनगंज
d.शाहबाद व अटरू
ANS c.शाहबाद व किशनगंज
Q5.कु' क्या है ?
A.गरासिया जनजाति का हथियार
b.मीणा जनजाति का पर्व
c.भील जनजाति का घर
d.डामोर जनजाति का वस्त्र
ANS c.भील जनजाति का घर
Q6.निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान राज्य का एकमात्र विशेष रूप से कमजोर (असुरक्षित) जनजातीय समूह है ?
A.भील
b.सहरिया
c.मीना
d.कथौड़ी
ANS b.सहरिया
Q7.राजस्थान की भील जनजाति में गाँव का मुखिया कहलाता है ?
A.पालवी
b.पाल
c.फला
d.गमेती
ANS d.गमेती
Q8.सहरिया जनजाति राजस्थान के किस जिले में निवास करती है?
A.बाराँ
b.झालावाड़
c.बूँदी
d.कोटा
ANS A.बारा
Q9.'बीजा' व'माला' राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ हैं ?
A.साँसी
b.डामोर
c.सहरिया
d.कांजर
ANS A.साँसी
Q10.'खोयतू वस्त्र सम्बन्धित है ?
A.मीणा जनजाति से
b.भील जनजाति से
c.गरासिया जनजाति से
d.सहरिया जनजाति
ANS b.भील जनजाति से
Q11.राजस्थान में "ऊंदरिया पंथ" किनमें प्रचलित है ?
A.भीलों में
b.मीणाओं में
c.सहरिया में
d.गरासिया में
ANS A.भीलों में
Q12.निम्नलिखित में से कौन-सी जाति अनुसूचित जाति नहीं है ?
A.नट
b.गंवारिया
c.गरासिया
d.बेड़िया
ANS c.गरासिय
Q13.पड़िहार मीणा जनजाति क्षेत्र मूलतः है ?
A.जोधपुर, जालोर, पाली
B.बीकानेर, गंगानगर
C.टोंक, भीलवाड़ा, बून्दी
D.चुरू, हनुमानगढ़, सीकर
ANS C.टोंक, भीलवाड़ा, बून्दी
Q14.राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि दूसरे नम्बर पर है?
A.गरासिया
b.सहरिया
c.भील
d.कंजर
ANS c.भील
Q15.जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
A.तीसरा
b.चौथा
c.पाँचवा
d.छठा
ANS b.चौथा